Sonbhadra News: अश्लील वीडियो वॉयरल करने के मामले में 4 के ख़िलाफ़ आईटी एक्ट में मुकदमा दर्ज.
Story By: अनुज जायसवाल, ब्यूरों सोनभद्र।
सोनभद्र। दुद्धी कोतवाली पुलिस ने अश्लील वीडियो वायरल करने के मामले में चार लोंगो के खिलाफ आईटी एक्ट में मुकदमा दर्ज कर मामले की छानबीन में जुट गई है। क़स्बा इंचार्ज एमपी सिंह ने बताया कि क़स्बा निवासी एक पीड़िता की मां की तहरीर पर पुलिस ने चार लोंगो के ख़िलाफ़ आईटी एक्ट के तहत मामला दर्ज किया है। पीड़िता की मां आरोप है कि कुछ लोगों ने उसकी पुत्री का अश्लील वीडियो वॉयरल कर दिया है। मामले में पीड़िता की मां के तहरीर पर क़स्बा निवासी धर्मेंद्र, उसकी पत्नी, पुत्र व पुत्री के ख़िलाफ़ आईटी एक्ट में मामला पंजीकृत कर मामले की छानबीन में जुट गई है।
क्षेत्राधिकारी प्रदीप सिंह चंदेल के बताया दुद्धी नगर में एक अश्लील वीडियो वायरल हो रहा है। जिसके संबंध में 18 तारीख को चार लोगों के खिलाफ आईटी एक्ट के तहत अभियोग पंजीकृत कर विवेचना की जा रही है जो भी तथ्य प्रकाश में आएगा उसके आधार पर कार्रवाई की जाएगी। नगर में मामले को लेकर लॉ एंड ऑर्डर की कोई समस्या नहीं है।