Chandauli News: राजस्व कर्मियों की मनमानी कार्रवाई से क्षुब्ध ग्रामीणों के साथ एसडीएम से मिले सपा विधायक.

Story By: पुनवासी यादव, सकलडीहा।
चंदौली। सकलडीहा तहसील के राजस्व कर्मियों की ओर से मनमानी ढंग से कार्रवाई किए जाने को लेकर क्षेत्रीय लोगों में काफी आक्रोश है। बुधवार को सकलडीहा विधायक प्रभुनारायण सिंह यादव ग्रामीणों के साथ एसडीएम कार्यालय पहुंचे और एसडीएम अनुपम मिश्रा से मुलाकात की। ग्रामीणों ने अनावश्यक रूप से की गई कार्रवाई की जांच कराकर दोषी कर्मियों के खिलाफ कार्रवाई की मांग की। एसडीएम ने नायब तहसीलदार के नेतृत्व में टीम गठित करके ग्रामीणों को न्याय दिलाने का भरोसा दिया। इस मौके पर काफी संख्या में ग्रामीणों ने राजस्व कर्मियों के खिलाफ जमकर भड़ास निकाली। धरहरा गांव के डेढ़ दर्जन से अधिक लोगों के खिलाफ क्षेत्रीय लेखपाल की ओर से बिना पैमाइस और ग्राम सभा को सूचना दिए बिना मुकदमा दर्ज कर दिया गया है। इसकी जानकारी होने पर ग्रामीणों में खलबली मच गई। ग्राम प्रधान के नेतृत्व में ग्रामीणों ने बीते दो सप्ताह पूर्व सकलडीहा विधायक के आवास पर पहुंचकर समस्या से अवगत कराया।

विधायक ने एसडीएम को फोन कर समस्या का समाधान कराए जाने की बात कही। इसके बाद भी क्षेत्रीय लेखपाल द्वारा मनमानी ढंग से शोषण और गुमराह किया जा रहा था। ग्रामीणों ने आरोप लगाया कि दूसरे गांव के लोगों के खिलाफ भी एफआईआर दर्ज कराई गई है। नाम निकालने के नाम पर मानसिक और सामाजिक रूप से शोषण किया जा रहा है। जिसे लेकर ग्रामीणों ने डीएम से भी शिकायत की। बुधवार को विधायक के नेतृत्व में ग्रामीणों ने एसडीएम से मुलाकात की। एसडीएम ने मामले की जांच कराकर क्षेत्रीय लेखपाल को हटाने और कार्रवाई का आश्वासन दिया। टिमिलपुर गांव के बाहा के रास्ते पर अतिक्रमण हटाए जाने की मांग की। इस मौके पर नायब तहसीलदार आरिफ अहमद, प्रधान प्रतिनिधि अमित सिंह, सुरेन्द्र यादव, सिंटू यादव, बीजेन्द्र, सुरज, सुक्खु राम, सुनील, विजयी राम, उदयी राम, गोबिंद सोनकर सहित अन्य रहे।